Question

फॉर्मिक एसिड के गुण क्या हैं?

Answer

फॉर्मिक एसिड के गुण - (1) फॉर्मिक अम्ल का रासायनिक सूत्र HCOOH या H2CO2 है। (2) यह अम्ल जल, ऐल्कोहॉल तथा ईथर में पूरी तरह से घुलनशील होता है। (3) फॉर्मिक अम्ल का क्वथनांक 101°C है। (4) फॉर्मिक अम्ल तीखी गन्ध वाला एक रंगहीन द्रव है जो 101°C पर कठोर हो जाता है।