Question

गुटी लगाना क्या है?

Answer

गुटी लगाना (Air layering) पौधे लगाने की क्रिया में से एक क्रिया है इस क्रिया में पौधे की शाखा के कुछ हिस्सें की छाल निकालकर गीली मिट्टी लगाकर सूती कपड़े से बाँध देते हैं। कुछ दिनों के पश्चात इससे अपस्थानिक जड़ें निकलती हैं और इस जड़ युक्त शाखा को काटकर नये पौधे के रूप में उगा लिया जाता है। उदाहरण - लीची, अनार।