Question

हैमबर्गर प्रक्रिया क्या है?

Answer

हैमबर्गर प्रक्रिया हृदय में होने वाली एक प्रक्रिया है जिसे क्लोराइड शिफ्ट भी कहा जाता है। हैमबर्गर प्रक्रिया में लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) में बाइकार्बोनेट और क्लोराइड आयनों का आदान प्रदान होता है। हैमबर्गर प्रक्रिया में बाइकार्बोनेट आयन बाहर प्लाज्मा में चले जाते है एवं उनका स्थान लेने के लिए क्लोराइड आयन लाल रक्त कोशिकाओं में प्रवेश करता है।