Notes

हरितलवक को क्लोरोप्लास्ट भी कहते हैं। हरितलवक पादप कोशिकाओं एवं शैवालीय कोशिकाओं में उपस्थित होता है …

हरितलवक को क्लोरोप्लास्ट भी कहते हैं। हरितलवक पादप कोशिकाओं एवं शैवालीय कोशिकाओं में उपस्थित होता है। क्लोरोप्लास्ट सूर्य के प्रकाश से प्राप्त प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर पौधों के भोजन का निर्माण करता है। क्लोरोप्लास्ट में प्रकाश-संश्लेषण की प्रकाशिक अभिक्रिया ग्रेना में तथा प्रकाशहीन अभिक्रिया स्ट्रोमा में पूर्ण की जाती है।