Question
हैच एवं स्कैल चक्र क्या है?
Answer
हैच एवं स्कैल चक्र - (1) मुख्यतः एकबीजपत्री पौधों तथा कुछ द्विबीजपत्री पौधों जैसे - एमारेन्थश (Amaranthus) में हैच एवं स्कैल चक्र पाया जाता है। (2) हैच एवं स्कैल चक्र दर्शाने वाले पौधों में CO2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद 4-कार्बन ऑक्सेलोएसिटिक अम्ल (oxaloacetic acid) होता है, अतः इन पौधों को C4 पौधे तथा C4 चक्र कहते हैं। (3) पाइरूविक अम्ल व कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) गैस मैलिक अम्ल के विमोचन से बनती है। यह CO2 राइब्यूलोस 1, 5-बाइफॉस्फेट (Ribulose 1, 5-bisphophate = RuBP) से संयोग कर कैल्विन चक्र के अनुसार मण्ड के निर्माण में भाग लेती है।Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe