Question
हेटरोफिल्स क्या है?
Answer
हेटरोफिल्स- (1) हेटरोफिल्स को न्यूट्रोसाइट्स, न्यूट्रोफिल्स एवं पॉलीमॉर्फोन्यूक्लियर ल्यूकोसाइट्स भी कहा जाता है। (2) हेटरोफिल्स में उपस्थित केन्द्रक 3 से 5 पालीयुक्त होता है। (3) हेटरोफिल्स शरीर को बाह्य कारकों से होने वाले रोग से सुरक्षित रखती है। (4) मनुष्य के रक्त में हेटरोफिल्स का जीवनकाल 10-12 घण्टे तथा ऊतक में 4-5 दिन होता है। (5) हेटरोफिल्स का निर्माण अस्थि मज्जे में स्टेम कोशिकाओं द्वारा होता है। (6) हेटरोफिल्स द्वारा श्वेत रक्त कोशिकाओं का 62% भाग बनता है।Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe