Question

हिल अभिक्रिया (Hill reaction) क्या है?

Answer

हिल अभिक्रिया (Hill reaction) - (1) हिल अभिक्रिया को प्रकाशिक अभिक्रिया भी कहते है। हिल अभिक्रिया प्रकाश और कार्बन डाइऑक्साइड के अणुओं के मध्य एक संश्लेषण अभिक्रिया है जो क्लोरोप्लास्ट के थिलकोयड भाग में होती है। (2) वैज्ञानिक रॉबर्ट इमर्सन (Robert Emerson) तथा वैज्ञानिक रॉबर्ट इमर्सन के साथियों ने कई तरंग दैर्ध्यों के प्रकाश में क्वान्टम लब्धि अर्थात् प्रत्येक प्रकाश क्वान्टम के प्रयोग से मुक्त हुए ऑक्सीजन अणुओं की संख्या, ज्ञात की। (3) हिल अभिक्रिया में प्रकाश से ऊर्जा क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित की जाती है। (4) पौधों में हिल अभिक्रिया प्रकाश संश्लेषण का प्रथम चरण है जिसके द्वारा पौधे, शैवाल और कुछ बैक्टीरिया प्रकाश ऊर्जा को कार्बनिक यौगिकों के रूप में रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करते है।
Related Topicसंबंधित विषय