Question

हिन्सबर्ग विधि क्या है?

Answer

हिन्सबर्ग विधि वैज्ञानिक हिन्सबर्ग द्वारा खोजी गई एक विधि है इस विधि में तीनों ऐमीनों के मिश्रण की C6H5SO2Cl के साथ क्रिया कराकर, NaOH विलयन मिलाते हैं। आसवन करने पर तृतीयक ऐमीन अगल हो जाते हैं और छनित्र में केवल प्राथमिक व द्वितीयक ऐमीन रहते हैं।