Question

होमो सेपिएन्स सेपियन्स क्या है?

Answer

होमो सेपिएन्स सेपियन्स - (1) होमो सेपिएन्स सेपियन्स का विकास क्रो-मैगनॉन मानव से हुआ है। (2) होमो सेपिएन्स सेपियन्स की कपाल गुहा का आयतन लगभग 1450 घन सेमी होता है। (3) होमो सेपिएन्स सेपियन्स में सेरीब्रम मानव जाति अत्यधिक विकसित या विकासशील है। (4) होमो सेपिएन्स सेपियन्स की कुछ प्रजातियाँ (races) है - (i) नीगरॉइडस (Negroids) (ii) कॉकेसोइडस (Caucasoids) (iii) मन्गोलॉयडस (Mongoloids)