Question

हृदय (Heart) क्या है?

Answer

हृदय (Heart) एक मुट्ठी के आकार का अंग है जो पूरे शरीर में रक्त पंप करता है। मनुष्यों का हृदय चार कक्षीय (बांया निलय, दाया निलय एवं बांया अलिन्द, दाया अलिन्द) होता है जिसका निर्माण शरीर में उपस्थित मांसपेशियों द्वारा होता हैं और विद्युत आवेगों द्वारा संचालित होते हैं।