Question

हाइड्रा क्या है?

Answer

हाइड्रा - (1) हाइड्रा की खोज ल्यूवेनहॉक (Leeuwenhoek; 1703) ने की और 1774 में ट्रेम्बले (Trembley) ने पूर्ण वर्णन किया, जबकि हाइड्रा नाम लिनियस (Linnaeus) ने 1758 में दिया। (2) शरीर की सममिति अरीय (radial symmetry) होती है। (3) हाइड्रा सबसे छोटी पॉलिप (polyp) होता है। (4) हाइड्रा की जठरवाहिनी गुहा में बाह्यकोशिकीय पाचन तथा पोषक पेशी कोशिकाओं में अन्तः कोशिकीय पाचन होता है। (5) हाइड्रा में श्वसन तथा उत्सर्जन के लिए विशिष्ठ कोशिकाएँ नहीं होती।
Related Topicसंबंधित विषय