Notes

हाइपोफिसिस ग्रन्थि को पिट्यूटरी ग्रन्थि एवं मास्टर ग्रन्थि (master glands) भी कहते है …

हाइपोफिसिस ग्रन्थि को पिट्यूटरी ग्रन्थि एवं मास्टर ग्रन्थि (master glands) भी कहते है। हाइपोफिसिस ग्रन्थि एक अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि है जो मस्तिष्क में एक मटर के आकार की होती है एवं यह अग्र मस्तिष्क में स्थित होती है। हाइपोफिसिस ग्रन्थि महिलाओं में ज्यादा बड़ी होती है एवं मनुष्यों में इसका वजन औसतन 0.5 ग्राम (0.018 औंस) होता है।