Question

हाइपोथैलेमस (Hypothalamus) क्या है?

Answer

हाइपोथैलेमस (Hypothalamus) मस्तिष्क के अग्रमस्तिष्क भाग के फर्श पर उपस्थित होती है। हाइपोथैलेमस सोमेटोट्रोपिन रिलीजिंग हॉर्मोन एवं थायोरोट्रोपिन रिलीजिंग हॉर्मोन का स्त्रावण करती है। हाइपोथैलेमस द्वारा शरीर द्वारा कई प्रकार के कार्य सम्पन्न होते है। हाइपोथैलेमस के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक पिट्यूटरी ग्रंथि के माध्यम से तंत्रिका तंत्र को अंतःस्रावी तंत्र से जोड़ना है।
Related Topicसंबंधित विषय