Question

आई यू पी ए सी पद्धति (IUPAC System) क्या है?

Answer

आई यू पी ए सी पद्धति (IUPAC System) को इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री एवं आधुनिक पद्धति भी कहा जाता है। यह प्रणाली कार्बनिक यौगिकों के नामकरण की एक क्रमबद्ध पद्धति है। यह पद्धति सन् 1958 में अन्तर्राष्ट्रीय विशुद्ध एवं अनुप्रयुक्त रसायन संघ द्वारा प्रस्तुत की गई पद्धति है।