Notes

जूरेसिक कल्प (Jurassic period) …

जूरेसिक कल्प (Jurassic period) –
(1) जूरेसिक कल्प 1330-1810 लाख वर्ष पहले का कल्प है।
(2) जूरेसिक कल्प में दाँत युक्त अर्थात दाँत वाले पक्षियों व उड़ने वाले सापों का समुह जैसे – आर्किओप्टोरिक्स (Archaeopteryx) का विकास हुआ।
(3) जूरेसिक कल्प में कीट भक्षी प्रोटोतीरियन्स का विकास हुआ।
(4) अनॉवृतबीजियों का विकास जूरेसिक कल्प में चरम सीमा पर था तथा आवृतबीजियों की उत्पत्ति हुई।