Question

ज्यामितीय समावयवता क्या है?

Answer

ज्यामितीय समावयवता सिस-ट्रान्स समावयवता का एक प्रकार है जिसे विन्यासी समावयवता भी कहते है। ज्यामितीय समावयवता क्रिया में समान आणविक सूत्र और समान संरचना होती है लेकिन परमाणुओं की सापेक्ष व्यवस्था में भिन्न होती है। ज्यामितीय समावयवता क्रिया कार्बनिक रसायनो में अधिक होती है।