Notes

कंकालीय पेशियाँ (Skeletal Muscles) …

कंकालीय पेशियाँ (Skeletal Muscles) –
(1) यह पेशीय ऊतक की पेशियाँ है जिन्हें ऐच्छिक पेशियाँ एवं रेखित पेशियाँ कहा जाता है।
(2) कंकालीय पेशियाँ शरीर में उपस्थित धारीधार पेशियाँ है जो रासायनिक ऊर्जा को शारीरिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है।
(3) कंकालीय पेशियाँ मस्तिष्क के द्वारा अपनी इच्छा के अनुसार हिलायी जा सकती है।
(4) कंकालीय पेशियों में उपस्थित प्रत्येक पेशीय तन्तु पर क्रमशः गहरे (A) तथा हल्के (I) पट्ट होते है। I पट्ट के बीच में एक गहरी Z रेखा उपस्थित होती है।
(5) कंकालीय पेशियाँ पाद, जिव्हा एवं ग्रासनली में उपस्थित होती है।
(6) कंकालीय पेशियों में उपस्थित मायोफाइब्रिल्स का निर्माण घने मायोसीन तथा पतले एक्टिन तन्तुओं के द्वारा होता है।