Question

केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र (Central Nervous System) क्या है?

Answer

केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र (Central Nervous System) - (1) केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र तंत्रिका तन्त्र का वह भाग है जिसके द्वारा कशेरूकिय प्राणियों में होने वाली क्रिया पर नियंत्रण किया जाता है। (2) केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र का निर्माण मस्तिष्क (brain) एवं मेरूदण्ड (spinal cord) द्वारा होता है। (3) केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र तंत्रिका तंत्र के दो भागों में से एक भाग है।