Notes

खराश प्रभाव (Kharasch Effect) को एन्टी मार्कोनीकॉफ नियम एवं परॉक्साइड प्रभाव भी कहा जाता है …

खराश प्रभाव (Kharasch Effect) को एन्टी मार्कोनीकॉफ नियम एवं परॉक्साइड प्रभाव भी कहा जाता है। खराश प्रभाव की खोज एम एस खराश नामक वैज्ञानिक ने सन् 1933 में की थी। खराश प्रभाव के अनुसार, ऑक्सीजन या कार्बनिक परॉक्साइडों की उपस्थिति में किसी असममित ऐल्कीन में HBr का योग, मार्कोनीकॉफ नियम के विपरीत होता है।