Question

क्रम प्रसारी अवस्था (Proliferative phase) क्या है?

Answer

क्रम प्रसारी अवस्था (Proliferative phase) महिलाओं में होने वाले मासिक चक्र की एक अवस्था है जिसमें फॉलिकल स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन द्वारा पुटिकाओं को एस्ट्रोजन हॉर्मोन के स्त्रावण के लिए प्रेरित किया जाता है। क्रम प्रसारी अवस्था को पुटिकीय अवस्था भी कहा जाता है।