Question

क्षार धातुओं के नाइट्रेट कैसे होते है?

Answer

क्षार धातुओं के नाइट्रेट (Nitrates of alkali metals) सफेद, क्रिस्टलीय ठोस होते है जिनका निर्माण नाइट्रिक अम्ल एवं क्षार धातुओं के रासायनिक प्रक्रम के फलस्वरूप होता है। ये यौगिक जल में विलेय होते है एवं इन्हें गर्म करने पर ये नाइट्राइटों एवं ऑक्सीजन गैस में अपघटित हो जाते है परन्तु जब लीथियम नाइट्रेट को गर्म करते है तो यह केवल लीथियम ऑक्साइड में अपघटित होता है। 4LiNO3 → 2Li2O + 4NO2 + O2