Question

लाल रूधिर कणिकाएँ (RBCs) क्या है?

Answer

लाल रूधिर कणिकाएँ (RBCs) - (1) लाल रूधिर कणिकाएँ प्राणियों के शरीर में उपस्थित रक्त की प्रमुख कणिका है। (2) यह प्राणियों में उपस्थित रक्त का 40% भाग होता है। (3) लाल रूधिर कणिकाओं के निर्माण का कार्य अस्थि मज्जे में होता है एवं इनमें हिमोग्लोबीन नामक प्रोटीन उपस्थित होता है। (4) महिलाओं में लाल रूधिर कणिकाओं की मात्रा पुरूषों से कम मात्रा में उपस्थित होती है। (5) कशेरूकीय प्राणियों में लाल रूधिर कणिकाएँ श्वसन अंगों से ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न अंगों की कोशिकाओं तक पहुँचाने का कार्य करती है। (6) लाल रूधिर कणिकाओं का जीवन काल 20 से 120 दिन तक का होता है। (7) प्लीहा को लाल रूधिर कणिकाओं का कब्रिस्तान कहा जाता है।
Related Topicसंबंधित विषय