Question

लम्बवत् अक्षों का प्रमेय क्या है?

Answer

लम्बवत् अक्षों का प्रमेय - फलकाकार पिंड के तल के लंबवत् अक्ष के परितः किसी फलक का जड़त्व आघूर्ण फलक के तल में स्थित दो लंबवत् संगामी अक्षों के परितः ज्ञात जड़त्व आघूर्णों के योग के बराबर होगा। इसके तल में स्थित किसी बिन्दु O पर तल के लंबवत्, z-अक्ष है। फलक के तल में, और z-अक्ष से संगामी, यानि O, से गुजरती हुई, दो परस्पर लंबवत् अक्षें हैं जिनमें एक को x-अक्ष और दूरी y-अक्ष लिया गया है। प्रमेय यह कहता है कि, Iz = Ix + Iy