Notes

लैटेराइट मृदा (Laterite soil) उच्च वर्षा वाले उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पायी जाने वाली मृदा है …

लैटेराइट मृदा (Laterite soil) उच्च वर्षा वाले उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पायी जाने वाली मृदा है। लैटेराइट मृदा में गाय, भैंस का गोबर आदि मिल जाने के कारण यह अधिक उपजाऊ होती है। लैटेराइट मृदा नीचे की सतह पर दलदली मिट्टी में तथा नदियों के डेल्टा या मुहाने पर पायी जाती है।