Notes

LCAO सिद्धान्त को आण्विक कक्षक सिद्धान्त भी कहा जाता है एवं इस सिद्धान्त का प्रतिपादन हुण्ड एवं मुलिकन नामक वैज्ञानिकों ने किया था …

LCAO सिद्धान्त को आण्विक कक्षक सिद्धान्त भी कहा जाता है एवं इस सिद्धान्त का प्रतिपादन हुण्ड एवं मुलिकन नामक वैज्ञानिकों ने किया था। LCAO सिद्धान्त के अनुसार किसी पदार्थ के अणुओं में उपस्थित दो परमाणुओं के मध्य बन्ध का निर्माण होता है, तो परमाणुओं के परमाणवीय कक्षक आपस में संयुक्त होकर आण्विक कक्षक का निर्माण करते है। आण्विक कक्षकों का निर्माण परमाणवीय कक्षकों के रेखीय संयोग से होता है।