Question

लेन्ज का नियम क्या है?

Answer

लेन्ज के नियम के अनुसार प्रेरित विद्युत वाहक बल (अथवा प्रेरित धारा) की दिशा इस प्रकार है कि यह उस परिवर्तन का विरोध करती है जिससे यह स्वयं उत्पन्न हुई है। लेन्ज का नियम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित है तथा यह कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहक बल तथा धारा की दिशा दर्शाता है। अर्थात् EMF = -N(ΔØ/Δt) जहाँ N कुण्डली में फेरों की संख्या है।