Question

माध्य मुक्त पथ क्या है?

Answer

माध्य मुक्त पथ किसी गतिमान गैसीय अणु द्वारा दो क्रमिक संघट्ट (टक्कर) के बीच तय की गयी माध्य दूरी है। माध्य मुक्त पथ को λ से प्रदर्शित करते है। माध्य मुक्त पथ λ = 1/√2πd2n जहाँ n = गैस के एकांक आयतन में उपस्थित अणुओं की संख्या, d = गैस के अणु का व्यास।