Question

मेलिंगनेंट टरटेन मलेरिया (Malignant tertian malaria) क्या है?

Answer

मेलिंगनेंट टरटेन मलेरिया (Malignant tertian malaria) प्लाज्मोडियम फैल्सीपैरम विषाणु के द्वारा होने वाला एक रोग है जिसे फैल्सीपेरम मलेरिया भी कहते है। इसका संक्रमण संक्रमित एनोफिलीज मच्छरों के काटने से होता है। इस रोग के लक्षण तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, मतली एवं उल्टी आदि है।
Related Topicसंबंधित विषय