Table

मानव शरीर में जीवाणु (Bacteria) से होने वाले रोग

रोग का नाम रोगाणु का नाम प्रभावित अंग लक्षण उपचार
हैजा (Cholera) बिब्रियो-कोलेरी पाचन तंत्र उल्टी एवं दस्त, शरीर में ऐंठन एवं डिहाइड्रेशन सफाई, टीकाकरण एवं एन्टीबायोटिक दवाओं का सेवन
क्षय रोग (टी.बी.) (Tuberculosis) माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस फेफड़ा खांसी (Cough), बुखार, छाती में दर्द, खखार में रक्त आना इत्यादि। बी.सी.जी. का टीकाकरण एवं एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन
कुकुरखांसी (Whooping Cough) बोडीटेला परटूसिस फेफड़ा बार-बार खांसी का दौरा आना। दवाओं का सेवन
न्यूमोनिया (Pneumonia) डिप्लोकोकलन्यूमॉनी फेफड़ा छाती में दर्द श्वासोच्छवास में परेशानी आदि। एण्टी बायोटिक दवाओं का सेवन
ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) जीवाणु श्वसन तंत्र छाती में दर्द श्वासोच्छवास में परेशानी आदि। एण्टी बायोटिक दवाओं का सेवन
प्लूरिसी (Plurisy) जीवाणु फेफड़ा छाती में दर्द, श्वासोच्छवास में परेशानी, बुखार इत्यादि। एण्टी बायोटिक दवाओं का सेवन
प्लेग (Plague) पास्चुरेला पेस्टिस (Pasturrellae Pestis) लिम्फ ग्रंथियां शरीर में दर्द एवं उच्च बुखार, आंखों का लाल होना, तथा गिल्टी (लिम्फ ग्रंथियों में) निकलना वाहकों (Hosts) यानी चूहे का पूर्ण विनाश, रोगी के कपड़ों एवं वस्तुओं का विसंक्रमण, टीकाकरण एवं एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन
डिप्थीरिया (Diptheria) कारिनबैक्टीरियम डिप्थेरिआई गला गलशोथ, श्वास लेने में टीकाकरण एवं दवाओं का सेवन परेशानी आदि।
बॉट्यूलिज्म या भोजन विषाक्तता (Food Poisioning) क्लोस्ट्रीडियम बॉट्यूलिनम तंत्रिका तंत्र वमन (Vomiting) दवाओं का सेवन, स्वच्छ जल का सेवन आदि।
कोढ़ या कुण्ठ माइक्रोबैक्ट्रियम लेप्री तंत्रिका तंत्र अंगुलियों एवं ऊर्ध्व बाहुओं का कट-कट कर गिरना, शरीर पर धब्बादार दाग आदि। एण्टीबायोटिक तथा एण्टीसेप्टिक दवाओं का सेवन
टायफायड अथवा आंत ज्वर या मियादी बुखार साल्मोनेला टायफोसा आंत बुखार का तीव्र गति से चढ़ना, उदय का नजाकतता (Tenderness) और बदहजमी तथा डायरिया। रोगी के कपड़ों, बर्तनों एवं अन्य पदार्थों का विसंक्रमण एवं एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन आदि
टिटेनस क्लोस्ट्रेडियम टिटेनी मेरुरज्जु मांसपेशियों में संकुचन एवं शरीर का टेढ़ा-मेढ़ा बेडौल होना। ATS टीकाकरण एवं एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन आदि।
सुजाक (Gonorrhoea) नाइजेरिया गोनोरी प्रजनन अंग जेनिटल ट्रैक्ट में शोथ एवं घाव, मूत्र-त्याग में परेशानी एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन (पेनिसिलीन)
सिफलिस मेनिनजाइटिस ट्रिपोनेमा पैलिडियम प्रजनन अंग मस्तिष्क जेनिटल ट्रैक्ट में शोथ एवं घाव, मूत्र-त्याग में परेशानी सरदर्द, बुखार, उल्टी एवं अचेतना आदि एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन (पेनिसिलीन) एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवक
इंफ्लुएंजा फिफर्स वैसिलस श्वसन तंत्र नाक से पानी गिरना, सिरदर्द, आंख दर्द इत्यादि। धूलकण से बचना एवं एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन
राइनाइटिस एलजेनट्स वायरस एवं बैक्टीरिया नाक नाक का बन्द होना, सरदर्द होना एलरजेन्ट्स से बचना तथा एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन
स्कारलेट ज्वर बैक्टीरिया श्वसन तंत्र बुखार एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन
एंथ्रैक्स बैसीलस एन्थरैसस तंत्रिका तंत्र त्वचा का रंग बदलना, फटना, सांस लेने में दिक्कत आना एण्टीबायोटिक दवाओं का सेवन