Notes

मिओसिस …

मिओसिस –
(1) अर्द्धसूत्री विभाजन के लिए मिओसिस शब्द का प्रयोग सबसे पहले फार्मर एवं मूरे नामक वैज्ञानिक ने 1905 ईसवी में किया था।
(2) मिओसिस कोशिका विभाजन की एक प्रक्रिया है जो द्विगुणित जनन कोशिकाओं में होता है।
(3) कोशिका के मिओसिस प्रक्रिया के फलस्वरूप चार अगुणित नई संतति कोशिकाओं का निर्माण होता है।
(4) कोशिका का अर्द्धसूत्री विभाजन दो चरणों में पूर्ण होता है।
(a) प्रथम अर्द्धसूत्री विभाजन
(b) द्वितीय अर्द्धसूत्री विभाजन