Question

मृदा प्रदूषण क्या है?

Answer

मृदा प्रदूषण (Soil Pollution) - (1) मृदा प्रदूषण मृदा में विभिन्न प्रकार के अवशिष्टों या सड़ें पदार्थो को भुमी में फेंक देने से होता है। (2) कीटनाशी (insecticide) दवाओं का प्रयोग कृषि विधियों में नाशक जीवों (pests) को मारने के लिए करते है, शाकनाशी (herbicide), खरपतवार नाशी (weedicide) आदि विभिन्न पीडकनाशियों (pesticides) का प्रयोग किया जाता है, इनसे पौधों तथा मृदीय जीवों को हानि पहुँचती है। (3) रासायनिक सड़े-गले पदार्थों को फेंकने के फलस्वरूप मृदा की विषिक्तता बढ़ती है, जो मनुष्यों पर विपरीत प्रभाव डालती है। (4) मृदा प्रदूषण को उर्वरकों तथा कीटनाशकों के कम उपयोग द्वारा नियन्त्रित की जा सकती है।
Related Topicसंबंधित विषय