Table

मुगल काल में प्रधान विभाग

मुगल काल में प्रधान विभाग
दीवान आय-व्यय विभाग
मीर बख्शी सेना तथा वेतन विभाग
खानसामा शाही परिवार का प्रबंध
काजी न्याय विभाग
सद्र दान देने का विभाग
मुहतसिब प्रजा के चरित्र एवं धर्म का निरीक्षण
मुशारिफ राजसचिव
नासिरे बयूतात शाही कारखाने का अधीक्षक
मीर आतिश तोपखाने का निरीक्षक
दरोगा-ए-डाक चौकी डाक अधीक्षक
मीर बहर नौ-सेना अधीक्षक
मीर बर्र वन अधीक्षक
मीर तोजक उत्सवों आदि का प्रबंधक
मीर मुंशी शाही पत्रों को लिखनेवाला