Question

मुक्त मूलक क्या है?

Answer

मुक्त मूलक उदासीन परमाणु या परमाणुओं का वह समुह है जिसका निर्माण होमोलिटिक विखण्डन के फलस्वरूप होता है। मुक्त मूलक पदार्थो में स्वतन्त्र अवस्था में उपस्थित होते है। मुक्त मूलक एक परमाणु, अणु या आयन है जिसमें कम से कम एक अयुग्मित संयोजकता इलेक्ट्रॉन उपस्थित होता है। मुक्त मूलक उदासीन परमाणु या परमाणुओं का समूह है।