Question

निराकरण अभिक्रिया (Elimination reaction) क्या है?

Answer

निराकरण अभिक्रिया (Elimination reaction) एक कार्बनिक अभिक्रिया है जिसमें एक या दो-चरण तंत्र में एक अणु से दो प्रतिस्थापन हटा दिए जाते है और कार्बन-कार्बन युग्म बन्ध स्थापित हो जाता है। ये अभिक्रियायें, योगात्मक अभिक्रियाओं की व्युत्क्रम होती हैं।