Notes

निष्क्रिय जल अवशोषण …

निष्क्रिय जल अवशोषण क्रिया में तीव्र वाष्पोत्सर्जन तथा प्ररोह में हुए निर्माण में विशेष बल द्वारा होता है। वाष्पोत्सर्जन के कारण पत्तियों की पर्ण मध्योतक कोशिकाओं में जल की कमी हो जाती है, जिसके कारण इनका DPD अधिक हो जाता है। इस कमी को पौधों में उपस्थित जाइलम कोशिकाओं द्वारा पूर्ण की जाती है। तेजी से हो रहे वाष्पोत्सर्जन से जाइलम का DPD भी अधिक हो जाता है, जिससे एक ऋणात्मक तनाव अर्थात् वाष्पोत्सर्जनाकर्षण उत्पन्न होता है, अर्थात् पौधों की पत्तियों से जड़ो के जाइलम तक एक अनवरत स्तम्भ स्थापित हो जाता है।