Notes

न्यूक्लिक अम्ल की खोज फ्रेडरिक मिशर नामक स्विज वैज्ञानिक ने 1868 में की …

न्यूक्लिक अम्ल की खोज फ्रेडरिक मिशर नामक स्विज वैज्ञानिक ने 1868 में की। न्यूक्लिक अम्ल अम्लीय प्रकृति के होते हैं। न्यूक्लिक अम्ल पेन्टोस शर्करा, नाइट्रोजनी क्षारक तथा फॉस्फेट समूह की बनी अनेक इकाईयों का बहुलक है। कोशिकाओं के केन्द्र में न्यूक्लिक अम्ल उपस्थित होते हैं।