Notes

न्यूनतम कोष प्रणाली (Minimum Reserve System)…

न्यूनतम कोष प्रणाली (Minimum Reserve System) भारत में वर्तमान में न्यूनतम कोष प्रणाली प्रचलित है, रिजर्व बैंक द्वारा यह प्रणाली 6 अक्टूबर, 1956 से अपनाई गयी है जिसके अंतर्गत रिजर्व बैंक के लिए यह आवश्यक था कि वह कम से कम 115 करोड़ रुपये का सोना और 400 करोड़ रुपये की विदेशी प्रतिभूतियां कोष में रखे।