Notes

ऑक्सीकरणी फॉस्फोरिलीकरण (Oxidative phosphorylation) …

ऑक्सीकरणी फॉस्फोरिलीकरण (Oxidative phosphorylation) –
(1) ऑक्सीकरणी फॉस्फोरिलीकरण माइटोकॉण्ड्रिया में ऑक्सीजन की क्रिया में ADP से ATP का संश्लेषण है।
(2) ऑक्सीकरणी फॉस्फोरिलीकरण एक ऊष्माशोषी (endothermic) क्रिया है, जिसमें ऊर्जा इलेक्ट्रॉन्स से ली जाती है।
(3) ATP संश्लेषण का सर्वाधिक मान्य रसायनपरासरणी सिद्धान्त पीटर मीचेल (Peter Mitchel) ने दिया।
(4) ADP से ATP का अणु बनने में 7.5 kcal ऊर्जा का संचय होता है।