Question

ओलिफिन (Olefin) क्या है?

Answer

ओलिफिन (Olefin) को सामान्य रूप से ऐल्कीन भी कहा जाता है। ओलिफिन ऐलिफैटिक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन यौगिक है जिनमें कार्बन—कार्बन आपस में युग्म बन्ध के द्वारा जुड़े होते है। कार्बन के युग्म बन्ध उपस्थित होने के कारण ओलिफिन ऐल्केन से अधिक प्रतिक्रियाशील होते है एवं इनका सामान्य सूत्र CnH2n होता है।