Question

ओस्टिओमैलेसिया (osteomalacia) रोग क्या है?

Answer

ओस्टिओमैलेसिया (osteomalacia) रोग मनुष्य में विटामिन-D की कमी के कारण होने वाला रोग है जिससे ग्रस्त व्यक्ति की हड्डिया कमजोर एवं लचीली हो जाती है। इस रोग से बचने के लिए मक्खन, जिगर, मछली के यकृत का तेल एवं अण्डों का सेवन करना चाहिए।