Question

ऑस्टिऑन क्या है?

Answer

ऑस्टिऑन कशेरूकीय प्राणियों के अस्थि में उपस्थित संरचना है जिसमें अस्थियों की 4 से 20 संकेन्द्रीय लैमेली प्रत्येक हैवर्सियन नलिकाओं को गोल आकार में घेरती है। ऑस्टिऑन का कार्य रूधिर द्वारा अस्थि के अन्दर पोषक पदार्थों एवं ऑक्सीजन का परिवहन करना है। ऑस्टिऑन को हैवर्सियन तन्त्र भी कहा जाता है।