Question

पैन्टोथीनिक अम्ल क्या है?

Answer

पैन्टोथीनिक अम्ल - (1) पैन्टोथीनिक अम्ल विटामिन-B5 का रासायनिक नाम है। (2) यह एक कार्बनिक यौगिक है जो जल में विलेय होता है। (3) शरीर में इस अम्ल की पूर्ती के लिए जिगर, माँस, दूध, टमाटर, मूँगफली एवं अण्डे का सेवन करना चाहिए। (4) पैन्टोथीनिक अम्ल का रासायनिक सूत्र C9H17NO5 है। (5) इसका गलनांक 183.8°C है। (6) इसका क्वथनांक 551.5°C है।
Related Topicसंबंधित विषय