Question
परिधीय तन्त्रिका तन्त्र (Peripheral Nervous System or PNS) क्या है?
Answer
परिधीय तन्त्रिका तन्त्र (Peripheral Nervous System or PNS) शरीर की नियंत्रण प्रणाली का एक भाग है जिसका निर्माण 12 जोड़ी कपाल तन्त्रिकाओं (cranial nerves) तथा 31 जोड़ी मेरू तन्त्रिकाओं (spinal nerves) द्वारा अर्थात् संवेदी न्यूरानों एवं अन्य न्यूरानों द्वारा होता है। परिधीय तन्त्रिका तन्त्र में कोशिकाओं का एक जाल उपस्थित होता है जिसके द्वारा सूचनाएँ ग्रहण की जाती है।
Related
Topicसंबंधित विषय
Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe