Question

परिवर्तनशील पत्र-मुद्रा (Convertible Paper Money) किसे कहते हैं?

Answer

परिवर्तनशील पत्र-मुद्रा (Convertible Paper Money) जब पत्र मुद्रा के बदले शत-प्रतिशत कोष नहीं रखा जाता, वरन् कुल मुद्रा का निश्चित भाग (जैसे 20, 30 या 40 प्रतिशत) ही स्वर्ण या चाँदी में रखा जाता है, किन्तु सरकार या केन्द्रीय बैंक यह घोषणा करती है कि पत्र मुद्रा के बदले में स्वर्ण, चाँदी या प्रामाणिक मुद्रा मिल सकेगी तो इस प्रकार की मुद्रा को परिवर्तनशीतल पत्र मुद्रा कहते हैं।
Related Topicसंबंधित विषय