Question

पीनियल काय क्या है?

Answer

पीनियल काय शरीर में उपस्थित पीनियल ग्रन्थि एवं एपिफेसिस सेरेब्री को कहते है। पीनियल काय मस्तिष्क में एक छोटी ग्रंथि है जो कॉर्पस कॉलोसम के पिछले हिस्से के नीचे स्थित होती है एवं यह अंतःस्त्रावी तंत्र का एक भाग है और मेलैटोनिन हॉर्मोन का स्त्रावण करती है।