Question

फेनोलिक अम्ल के भौतिक गुण (Physical properties of Phenolic acid) क्या है?

Answer

फेनोलिक अम्ल के भौतिक गुण (Physical properties of Phenolic acid) - (1) फेनोलिक अम्ल को फिनॉल एवं कार्बोलिक अम्ल भी कहा जाता है। (2) फेनोलिक अम्ल रंगहीन ठोस या द्रव है। (3) फेनोलिक अम्ल का रासायनिक सूत्र C6H5OH है। (4) फेनोलिक अम्ल का गलनांक 42°C होता है। 42°C से कम ताप पर यह ठोस तथा इससे अधिक ताप पर द्रव अवस्था में रहता है। (5) फेनोलिक अम्ल का क्वथनांक 182°C होता है। (6) फेनोलिक अम्ल, सामान्यतः जल में अविलेय होते हैं। (7) फेनोलिक अम्ल का अणु भार 94.11 g/mol होता है। (8) फेनोलिक अम्ल का घनत्व 1.07 g cm-3 होता है।
Related Topicसंबंधित विषय