Question

फेरीटिमा पोस्थुमा (Pheretima posthuma) क्या है?

Answer

फेरीटिमा पोस्थुमा (Pheretima posthuma) - (1) केंचुएँ की त्वचा भूरी-सी होती है क्योंकि केंचुएँ में पोरफाइरिन (porphyrin) नामक रंगा पदार्थ पाया जाता है। (2) केंचुएँ के शरीर के प्रथम खण्ड को पेरिस्टोमियम (peristomium) तथा मुखाग्र को प्रोस्टोमियम (prostomium) कहते हैं। (3) केंचुएँ में 14वें, 15वें एवं 16वें खण्डों में क्लाइटेलम (clitellum) पाया जाता है। केंचुएँ जनन काल में कोकून (cocoon) बनाता है। (4) केंचुएँ सीटी (setae) द्वारा गमन करते हैं। केचुएँ में सीटी की परिशूक व्यवस्था (perichaetine) होती है। (5) इसमें हीमोग्लोबिन रूधिर प्लाज्मा में घुला होता है। (6) केंचुएँ की देहगुहा शाइजोसीलिक (schizocoelic) होती है।
Related Topicसंबंधित विषय