Question

फाइटोक्रोम क्या है?

Answer

फाइटोक्रोम पौधों में पाए जाने वाले फोटोरिसेप्टर्स का एक वर्ग है जो चमकीले नीले या नील-हरे रंग के प्रोटीन वर्णक होते है। पादपों में फाइटोक्रोम का पता बोर्थवक एवं हेन्ड्रिकस ने किया था परन्तु इसे बटलर ने 1954 ईसवी में पौधों से अलग किया था। फाइटोक्रोम पादपों में बीज अंकुरण, तना बढ़ाव, फूल और सर्कैडियन लय जैसी प्रक्रियाओं का नियन्त्रण करता है।