Question

प्लाज्मा से आप क्या समझते है?

Answer

प्लाज्मा कशेरूकीय प्राणियों के शरीर में उपस्थित पीले रंग का निर्जीव एवं चिपचिपा द्रव है जो क्षारीय प्रकृति का होता है। प्लाज्मा द्वारा शरीर के रक्त का 55-60 प्रतिशत भाग बनता है। प्लाज्मा में अत्याधिक जल उपस्थित होता है एवं कुछ मात्रा में अकार्बनिक लवण, प्लाज्मा प्रोटीन एवं अन्य कार्बनिक यौगिक पाये जाते है।