Notes

पोण्ड सिल्क …

पोण्ड सिल्क –
(1) पोण्ड सिल्क साफ जल में पाया जाने वाला शैवाल है जो हरे-पीले रंग का होता है।
(2) इसे स्पाइरोगायरा एवं वाटर सिल्क भी कहा जाता है।
(3) पोण्ड सिल्क प्लान्टी जगत का शैवाल है एवं इसका उपजगत थैलोफाइटा है।
(4) पोण्ड सिल्क में कायिक जनन विखण्डन द्वारा होता है।
(5) पोण्ड सिल्क की कोशिका भित्ती के बाह्य स्तर का निर्माण पेक्टोस द्वारा एवं आन्तरिक स्तर का निर्माण सैल्यूलोस द्वारा होता है।
(6) पोण्ड सिल्क की कोशिका में 1 से 16 तक सर्पिलाकार हरितलवक उपस्थित होते है।
(7) पोण्ड सिल्क नामक शैवाल में लैंगिक जनन की क्रिया संयुग्मन के द्वारा पूर्ण होती है।